CG NEWS : सनकी ड्राइवर की दरिंदगी, बोनट पर युवक को लटकाकर आधा Km तक घसीटने की हैवानियत| वीडियो हुआ Viral
By: Shivani Hasti | Created At: 11 September 2023 11:17 AM
CG NEWS : रास्ते पर मौजूद दूसरे लोग कार को रोकने और बोनट पर फंसे युवक को उतारने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन, कार चालक उसे घसीटता रहा। बताया जा रहा है करीब 2 किलोमीटर तक कार के बोनट में फंसे व्यक्ति को लेकर भागते रहा कार चालक। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लिया। पुलिस ने वीडियो के जरिए आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है। यह पूरा मामला राजिम थाने का है।