H

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

By: Sanjay Purohit | Created At: 27 May 2024 08:51 AM


नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर तंज कसा है।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर तंज कसा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश में ना दलित सुरक्षित हैं ना ही महिला और ना ही आम आदमी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा की सीधी में दलित बालिकाओं के बलात्कार का मामला हो या फिर होशंगाबाद में अपहरण और बलात्कार का मामला, पूरे प्रदेश में बच्चियों और विशेष कर आदिवासी बच्चियों के साथ अत्याचार बढ़ रहे हैं।

उमंग सिंघार ने कहा कि सीहोर में तो भाजपा के ही नेताओं ने एसपी को चूड़ियां भेंट की हैं। इन तमाम घटनाओं से साफ होता है कि मध्य प्रदेश में लॉ एन्ड ऑर्डर की स्थिति पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों में हुए आपराधिक मामलों को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को घेरते हुए कहा कि या तो मुख्यमंत्री जी अपनी ब्रांडिंग कर लें या फिर प्रदेश के कानून व्यवस्था देख लें।मुख्यमंत्री जी को गृह विभाग किसी और को देना चाहिए। लेकिन मुख्यमंत्री जी कानून का डंडा भी अपने पास रखे हैं और अपनी ब्रांडिंग भी करना चाहते हैं।