शेहला रशीद ने फिर की पीएम मोदी और शाह की तारीफ, बोलीं - कश्मीर गाजा नहीं है…
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 15 November 2023 12:47 PM
शेहला रशीद ने कहा कि, कश्मीर की बदली हुई स्थिति के लिए मैं बहुत आभारी हूं। कश्मीर गाजा नहीं है, यह साफ हो गया है क्योंकि कश्मीर सिर्फ विरोध-प्रदर्शनों में शामिल था।

JNU छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद ने कश्मीर की मौजूदा स्थिति को लेकर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ की है। शेहला ने पीएम मोदी और अमित शाह की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, कश्मीर गाजा नहीं है। कश्मीर में मोदी सरकार ने अच्छा काम किया है। पूर्व JNU अपाध्यक्ष ने कहा कि, कश्मीर मौजूदा स्थिति काफी अच्छी है और इससे हम काफी खुश हैं।
कश्मीर की बदली हुई स्थिति के लिए मैं बहुत आभारी हूं
जब पत्रकार ने शेहला रशीद से यह पूछा कि, कभी आप पत्थबाजों को सपोर्ट करती थीं, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, हां 2010 में ऐसा था लेकिन आज ऐसा नहीं है। कश्मीर की मौजूदा स्थिति बदल गई और इसे देखकर खुशी होती है। JNU छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि, कश्मीर की बदली हुई स्थिति के लिए मैं बहुत आभारी हूं। कश्मीर गाजा नहीं है, यह साफ हो गया है क्योंकि कश्मीर सिर्फ विरोध-प्रदर्शनों में शामिल था। उन्होंने आगे अपने बयान में कहा कि, उग्रवाद, घुसपैठ की छिटपुट घटनाएं होती रहती थीं। किसी को तो इसे ब्रेक करना था। मौजूदा सरकार ने इसे किया।
कश्मीर में आज की स्थिति बिल्कुल- शेहला
JNU छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद ने कहा कि, कश्मीर में आज की स्थिति बिल्कुल अलग है। इसका पूरा श्रेय मैं मौजूदा सरकार, पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देना चाहूंगी, जिन्होंने इसका राजनीतिक समाधान तलाशा और यह समाधान खूनी नहीं है। आपको बता दें कि, यह पहली बार नहीं जब शेहला रशीद ने जम्मू-कश्मीर में मौजूदा स्थिति के लिए केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ की हो, इससे पहले वह ऐसा कर चुकी हैं।