सपा नेता आजम खान के 20 ठिकानों पर TI की 19 टीमें कर रहीं छापेमारी, कई अहम प्रमाण पत्र मिले
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 14 September 2023 11:21 AM
आजम खान व उनके करीबियों पर शुरु हुई आयकर विभाग की कार्रवाई आज गुरुवार को भी जारी है।

समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान की मुसीबतें बढ़ती ही जा हैं। अब पूर्व मंत्री TI की रडार पर हैं। कल यानी की बुधवार की सुबह से सपा नेता खान व उनके करीबियों पर शुरु हुई आयकर विभाग की कार्रवाई आज यानी की गुरुवार को भी जारी है। आपको बता दें कि, समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान व उनके करीबी लोगों के 20 ठिकानों पर IT के अधिकारियों ने छापेमारी की। वहीं मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग को अब तक की छापेमारी में आय से जुड़े अहम प्रमाण पत्र मिले हैं।
आजम खान के 20 ठिकानों पर TI की छापेमारी
आपको बता दें कि, आयकर विभाग के 19 टीमों ने देश भर में आजम खान व उनके करीबियों के 20 ठिकानों पर छापेमारी की। जिसमें से मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े कई ठिकाने शामिल हैं। याद दें कि 6 महीने पहले हलफनामे की जांच शुरू की थी। जिसके आधार पर मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारियों व अन्य सदस्यों के ठिकानों पर छापे मारे गए।
छापेनारी में महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र व ज्वैलरी मिली है
माना जा रहा है कि, आजम खान व उनके करीबियों के ठिकानों में अब तक की छापेनारी में आय से जुड़े महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र व ज्वैलरी की भी जानकारी मिली है। वहीं कल यानी की बुधवार देर रात तक आयकर विभाग की जांच जारी रही। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ IT की यह कार्रवाई रामपुर विधायक आकाश सक्सेना के शिकायत पर हो रही है।