मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव पास आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक गरमाती जा रही है। सभी दल एक दूसरे पर तेज वार कर रहे है। चुनावी साल में नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा हैं।
मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव पास आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक गरमाती जा रही है। सभी दल एक दूसरे पर तेज वार कर रहे है। चुनावी साल में नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा हैं। वहीं एक बार फिर एमपी कांग्रेस ने सूबे के मुखिया शिवराज पर निशाना साधा हैं। इस वक्त MP में 50% कमीशन वाले लेटर को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। इसको लेकर कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार को घेर रही हैं आज फिर कांग्रेस ने बयान देते हुए सीएम पर ट्वीट कर हमला बोला।
सीएम मतलब मिस्टर फिफ्टी परसेंट
आपको बता दें, मध्यप्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन मांगने का एक और लेटर सामने आया है। जिसके बाद कांग्रेस ने ट्वीट कर साधा निशाना। कांग्रेस ने लिखा, ग्वालियर, रीवा, सागर और निवाड़ी के बाद अब बुरहानपुर के समाजसेवी बालचंद्र शिंदे का वायरल पत्र पढ़िए। वायरल पत्र में इंदौर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से बीजेपी नेता अर्चना चिटनीस की 50% कमीशनखोरी की शिकायत। सीएम मतलब मिस्टर फिफ्टी परसेंट।
गौशाला निर्माण में घोटाला किया गया
प्रदेश में 50% कमीशन को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। बीते दिनों ही गौशाला पेटी कांट्रेक्टर संगठन की तरफ से एक लेटर लिखा गया था, पत्र में संगठन की ओर से रीवा के रहने वाले पीयूष पांडे ने आरोप लगाया था कि रीवा समेत दूसरे जिलों में गौशाला निर्माण में घोटाला किया गया है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, सांसद, कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी और जिला पंचायत सीईओ से करने के बावजूद सुनवाई नहीं हुई। इस संबंध में रीवा जिला कोर्ट में याचिका दायर की गई।
कमलनाथ ने कमीशन का मुद्दा उठाया
इस मामले के बाद कमलनाथ ने 50 प्रतिशत कमीशन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, कमीशनखोरी के लिए सरकार घोषणाएं कर रही है। जनता को पता है कि मामा यह घोषणाएं उनके भविष्य के लिए नहीं, बल्कि अपने 50% के कमीशन राज की जेबें भरने के लिए कर रहे हैं।