मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। चुनाव से पहले दिग्गजों का प्रदेश दौरा जारी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को चुनावी राज्य मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर को सागर जिले के बीना आएंगे। वे वहां एक घंटे रहेंगे। इस दौरान बीना रिफाइनरी की 50 हजार करोड़ रुपये की पेट्रोकेमिकल परियोजना की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री की अगवानी और विदाई के लिए सरकार ने चार मंत्रियों को मिनिस्टर इन वेटिंग नामांकित है। प्रधानमंत्री बीना में करीब एक घंटा रहेंगे।
11 बजे बीना पहुंचेंगे
सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी गुरुवार को सुबह दस बजे राजाभोज विमानतल, भोपाल पहुंचेंगे। यहां गृह मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा उनकी अगवानी करेंगे। हेलीकाप्टर से वे 11 बजे बीना पहुंचेंगे। यहां नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह अगवानी करेंगे। जबकि, कार्यक्रम स्थल के लिए लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव को मिनिस्टर इन वेटिंग बनाया गया है।
भाजपा के सामने सत्ता बचाने की चुनौती
मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश में भाजपा के सामने सत्ता बचाने की चुनौती है। पिछली बार कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान को बड़ी टक्कर दी थी। ऐसे में भाजपा इस बार विधानसभा चुनाव के प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। इसमें कोई दो राय नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के सबसे बड़े कैंपेनर हैं। ऐसे में पीएम मोदी की काफी रैलियां चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में देखने को मिल सकती हैं।
4 केबिनेट मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी
पीएम मोदी के स्वागत के लिए जोरो-शोरों से तैयारियां चल रही है। पीएम मोदी के दौरे के लिए 4 केबिनेट मंत्री “मिनिस्टर इन वेटिंग” नामित किये गये है। इसमें गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भोपाल एयरपोर्ट पर अगवानी करेंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह बीना हैलीपेड पर अगवानी करेंगे। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव अगवानी और विदाई करेंगे। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत प्रधानमंत्री को विदाई देंगे।
सीएम शिवराज ने की समीक्षा
पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्था चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए। साथ ही बताया कि 14 सितंबर का दिन मध्य प्रदेश के लिए निवेश की दृष्टि से अहम होगा। बीना में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश आ रहा है। इनमें केवल बीना रिफायनरी में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश शामिल है। किसी एक स्थान पर इतना बड़ा निवेश पहले नहीं आया है। लगभग तीन लाख व्यक्तियों के लिए प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
Read More: सेंगोल भेंट करने वाले पुजारी ने कहा - '2024 में फिर PM बनें नरेंद्र मोदी'