H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर ऋषि कपूर ने 30 हज़ार रूपए में ख़रीदा था पहला ‘बेस्ट एक्टर अवार्ड’ !

By: Raaj Sharma | Created At: 05 September 2023 08:30 PM


बीते दिन 4 सितम्बर को बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का जन्म दिन था और उनके जन्मदिन पर हम उनकी किताब ‘खुल्लमखुल्ला’ से एक किस्सा आपको बताते हैं जिसमें उन्होंने अपने बेबाक अंदाज में अपनी जिंदगी का एक राज़ शेयर किया है जोकि ऋषि कपूर जैसा इंसान ही कर सकता था !

banner
बीते दिन 4 सितम्बर को बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का जन्म दिन था और उनके जन्मदिन पर हम उनकी किताब ‘खुल्लमखुल्ला’ से एक किस्सा आपको बताते हैं जिसमें उन्होंने अपने बेबाक अंदाज में अपनी जिंदगी का एक राज़ शेयर किया है जोकि ऋषि कपूर जैसा इंसान ही कर सकता था !

करियर की पहली फिल्म ‘बॉबी’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड खुद ख़रीदा था –

ऋषि कपूर ने अपनी आत्मकथा खुल्लमखुल्ला में अपने जीवन से जुड़े कई राज़ खोले हैं और उन्हीं में से एक है जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके करियर की पहली फिल्म ‘बॉबी’ के लिए जो उन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था वो उन्होंने पैसे देकर खुद ख़रीदा था,

दरअसल इस बात का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि उस वक़्त वो अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे और उनकी पहली फिल्म की काफी तारीफ़ भी हो रही थी इसलिए उन्हें लगा कि अगर इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिल जाए तो और अच्छा रहेगा इसलिए उन्होंने एक PR से बात की और 30 हज़ार रूपए देकर वो अवार्ड खरीद लिया था !

इस अवार्ड के बाद अमिताभ बच्चन से लंबे वक़्त तक रही अनबन –

banner

बात साल 1973 की है जब ऋषि कपूर की फिल्म ‘बॉबी’ और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ज़ंजीर’ रिलीज़ हुई थी और दोनों ही फ़िल्में अवार्ड के लिए नॉमिनेटेड थीं लेकिन ऋषि कपूर ने अवार्ड खरीद कर ये रेस ही ख़त्म करदी थी और इसी बात से नाराज़ होकर अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर के बीच अनबन हो गई थी क्यूंकि अमिताभ को लगता था कि बेस्ट एक्टर का अवार्ड उनकी फिल्म ‘ज़ंजीर’ को मिलना चाहिए था !

फ़िल्मफेयर पर लगे थे आरोप –

banner

ऋषि कपूर के इस खुलासे के बाद प्रतिष्ठित अवार्ड ‘फिल्मफेयर’ पर लोगों ने काफी आरोप लगाए थे कि ये सरे अवार्ड्स बिकाऊ होते हैं और ये शुरू से चला आ रहा है लेकिन ऋषि कपूर ने अपनी किताब में भी सिर्फ अवार्ड का ज़िक्र किया था नाकि ये बताया था कि वो कौनसा अवार्ड था, इसलिए बाद में वो मामला भी दब गया था !

Read More: सलमान आह भी करता है तो हो जाता है बदनाम, वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चे नहीं होते : धर्मेन्द्र !