H

TMC नेता अभिषेक बनर्जी बोले - मेरे पास छिपाने को कुछ नहीं है

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 09 November 2023 02:52 PM


अभिषेक बनर्जी ने कहा कि, मैंने हमेशा जांच में सहयोग किया है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।

banner
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे व तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने कोलकाता में ईडी के कार्यालय से बाहर आने के बाद आज यानी की बृहस्पतिवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया है कि, उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और वह राज्य में कथित स्कूल रोजगार घोटाले की जांच में केंद्रीय एजेंसी के साथ सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार हैं।

मैंने एजेंसी को लगभग 6 हजार पन्नों का जवाब दिया

तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी बंगाल में कथित स्कूल रोजगार घोटाले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए पूर्वाह्न लगभग 11 बजकर 10 मिनट पर कोलकाता में ईडी कार्यालय पहुंचे। वहीं इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि, अभिषेक बनर्जी दोपहर के ठीक बाद केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय से बाहर आये। वहीं आगे टीएमसी नेता बनर्जी ने कहा कि, उन्होंने एजेंसी को लगभग 6 हजार पन्नों का जवाब और उसके द्वारा मांगे गये सभी दस्तावेज सौंपे हैं।

मैं ईडी के सामने पेश होने के लिए तैयार हूं

कोलकाता में ईडी के कार्यालय से बाहर आने के बाद आज यानी की बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बात करते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि, मैंने हमेशा जांच में सहयोग किया है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। अगर मुझे दोबारा समन भेजा गया तो मैं ईडी के सामने पेश होने के लिए तैयार हूं। उन्होंने आगे कहा कि, मैंने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना विस्तृत जवाब सौंप दिया है।