H

प्रदेश में गर्मी से मिलेगी राहत, 13 जिलों में दो दिन तक बारिश और आंधी का अनुमान

By: Sanjay Purohit | Created At: 05 May 2024 06:36 AM


मध्यप्रदेश में गर्मी से राहत मिलेगी। 13 जिलों में दो दिन तक बारिश और आंधी का अनुमान लगाया जा रहा है।

bannerAds Img
मई महीना शुरू होते ही मध्यप्रदेश में तेज गर्मी के चलते लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। गर्मी और हीट वेव से परेशान लोगों को राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार 6, 7 मई को प्रदेश के 13 जिलों में बारिश हो सकती है। 5 मई शाम से बदलेगा मौसम मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि ईरान की ओर से एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसके प्रभाव से 5 मई की शाम से फिर मौसम में बदलाव दिखेगा। 6-7 मई को भोपाल समेत पूर्वी और पश्चिमी एमपी में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। विंध्य, महाकौशल, बुंदेलखंड के 13 जिलों सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, अनूपपुर, शहडोल, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। पूर्वी इलाकों में इसका ज्यादा दिखेगा। मई के तीसरे और चौथे हफ्ते में भी बारिश-ओले के संकेत हैं। कुछ जिलों में 47 डिग्री तक जाएगा तापमान वहीं, मई के महीने में मध्य प्रदेश का तापमान 45-47 डिग्री के पार जाने की संभावना है। इस दौरान भोपाल, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़,राजगढ़, शाजापुर, श्योपुर कलां, नरसिंहपुर शिवपुरी, खरगोन, बड़वानी, खंडवा में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। छतरपुर के खजुराहो और नौगांव में पारा 48 डिग्री ,भोपाल में तापमान 45 डिग्री और ग्वालियर में पारा 47 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है।