H

वेस्‍टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 10 February 2024 06:27 AM


इंग्लैंड सीरीज से पहले वेस्‍टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने आखिरी बार नवंबर 2021 में विंडीज के लिए टी20 खेला था।

bannerAds Img
2 बार की टी20 वर्ल्‍ड कप चैंपियन टीम वेस्‍टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने अपने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास को लेकर बड़ा ऐलान किया है। आंद्रे रसेल ने कहा है कि, ये 2024 का टी20 वर्ल्‍ड कप उनके अंतरराष्‍ट्रीय करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा। रसेल ने कहा कि, वह टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। लेकिन, यदि टीम को उनकी जरूरत महसूस हुई तो वह वापसी करेंगे।

आखिरी बार रसेल ने 2021 में टी20 खेला था

आपको बता दें कि, वेस्‍टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने हाल ही में विंडीज की टी20 टीम में वापसी की है। दिसंबर 2023 में जब वेस्‍टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 3-2 से सीरीज जीती थी, तब भी रसेल टीम में शामिल थे और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज भी खेलेंगे। इंग्लैंड सीरीज से पहले रसेल ने आखिरी बार नवंबर 2021 में विंडीज के लिए टी20 खेला था।

आंद्रे रसेल के अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट करियर

आंद्रे रसेल के अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्‍होंने देश के लिए अब तक 72 टी20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 846 रन के साथ 46 विकेट अपने नाम किए वहीं 56 वनडे में 1034 रन के साथ 70 विकेट और 1 टेस्ट में 2 रन के साथ 1 विकेट लिया है।