CG NEWS : राजधानी रायपुर में कलेक्टर के आदेश पर सभी शराब दुकानों को बंद कर दिया गया है। इन्हें आबकारी विभाग ने जिला प्रशासन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को जानकारी देते हुए सील कर दिया है। ये दुकानें अब 17 नवंबर की शाम तक बंद ही रहेंगी। दूसरे चरण के मतदान के लिए रायपुर के कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने रायपुर की सभी शराब दुकानों को 48 घंटे पहले से ही सील करने के आदेश दिए हैं। इसके तहत जिले की सभी देशी, विदेशी शराब दुकानें, होटल बार, पूरी तरह से बंद रखे जाने के आदेश हैं।
विशेष सचिव सह आयुक्त आबकारी महादेव कावरे ने बताया कि राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता के चलते शराब को लेकर कार्रवाई की गई है। आबकारी विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम ने तीस दिनों में अब तक 33,084 लीटर शराब, 2,07,250 किलो ग्राम महुआ लाहन, 5 किलो गांजा और 63 वाहन जब्त किए हैं, जिसका बाजार मूल्य 3 करोड़ 11 लाख 83 हजार 223 रुपए है।
Read More: CG NEWS : यहाँ मतदाताओं को प्रलोभन देने प्रत्याशियों द्वारा बांटी जा रही साड़ियां और पैसे।