H

MP Weather Update: मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट...

By: Richa Gupta | Created At: 30 March 2024 05:55 AM


मध्यप्रदेश में आज मौसम में हुए बदलाव से किसान परेशान नजर आ रहे हैं। बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है।

bannerAds Img
मध्यप्रदेश में आज मौसम में हुए बदलाव से किसान परेशान नजर आ रहे हैं। बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हो गई है। चिलचिलाती गर्मी के बीच राज्य की राजधानी भोपाल समेत कई इलाकों में बारिश देखने को मिली।

कई इलाकों में बारिश देखने को मिली

सागर, निवाड़ी, मुरैना, दतिया,भोपाल में बारिश हुई। दतिया, टीकमगढ़ और छतरपुर में बारिश तो भिंड में बूंदाबांदी देखने को मिली। आज भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर, नर्मदापुरम और भोपाल संभाग के जिलों में बारिश चेतवानी जारी की गई है।

नमी के कारण छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं से आ रही नमी की वजह से बादल छाए रहेंगे। राजधानी भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं देश के सबसे गर्म शहर रहे दमोह, मुरैना व दतिया में ओले गिरे। वहीं भिंड में आकाशीय बिजली से महिला की मौत हो गई।