Notes Ban: नोटबंदी के 7 साल पूरे, कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 08 November 2023 04:30 PM
नोटबंदी को 7 साल पूरे हो गए है। इसे लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है।

Notes Ban: देश में नोटबंदी को 7 साल पूरे हो गए है। इसे लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल साइट X पर लिखा कि, भारतीय अभी भी नोटबंदी के घाव को झेल रहे हैं। इस कदम से छोटे व्यवसाय बंद हो गए, लोगों की नौकरियां चली गई। करोड़ों लोगों को नोटबंदी के कारण अपने ही पैसे के इंतजार में लाइनों में खड़ा होना पड़ा। 86.4 प्रतिशत नोटों को बंद किए बिना हम कैशलेस इकोनॉमी क्यों नहीं बन सके।
राहुल गांधी ने नोटबंदी के फैसले की निंदा की
वहीं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी नोटबंदी के फैसले की निंदा की। राहुल गांधी ने कहा कि, यह एक फीसदी पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए 99 फीसदी आम भारतीयों पर हमला है। यह कदम रोजगार खत्म करने , श्रमिकों की आय रोकने, छोटे व्यवसायों को खत्म करने, किसानों को नुकसान पहुंचाने और असंगठित अर्थव्यवस्था को तोड़ने की एक सोची समझी साजिश करार दिया।