H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

CG NEWS : आरक्षकों ने अपने ही ​सीनियर के बेटे की कर दी जमकर पिटाई…एसपी से हुई शिकायत

By: Shivani Hasti | Created At: 05 September 2023 06:53 PM


banner
CG NEWS : कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 2 पुलिस आरक्षकों की ओर से एसआई के बेटे की पिटाई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरक्षकों ने युवक की जमकर डंडे और लातों से पिटाई की है। इससे युवक के शरीर पर कई जगह चोटें आई है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक डरा सहमा खड़ा दिखाई दे रहा है, वहीं एक आरक्षक हाथ में डंडा लिए पीड़ित युवक के पास नजर आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों आरक्षक राकेश यादव और राम प्रसाद बर्मन दीपका थाना में पदस्थ हैं। पीड़ित युवक प्रशांत कुमार यादव के पिता एसआई रविंद्र नाथ यादव भी उसी थाने में ड्यूटी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि, दोनों आरक्षकों ने मामूली से बात को लेकर हुए विवाद में मारपीट की है। घटना के बाद पीड़ित ने एसपी से लिखित में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं प्रशांत कुमार यादव के बारे में पता चला है​ कि वह बदमाश प्रवृत्ति का है और बात-बात पर किसी से भी उलझ जाता है।

Read More: CG NEWS : स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए 1500 नवनियुक्त शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र