H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

केरल के कोझिकोड में निपाह का कहर, दो दिन बंद रहेंगे स्कूल, मरीजों को घर के अंदर रहने की सलाह

By: Richa Gupta | Created At: 14 September 2023 01:00 PM


केरल में एक बार फिर से निपाह वायरस की एंट्री हो चुकी है। निपाह वायरस का ‘बांग्लादेश वेरिएंट’ केरल के कोझिकोड जिले में तेजी से फैल रहा है। बुधवार को इस वायरस का पांचवां मामला रिपोर्ट किया गया।

banner
केरल में एक बार फिर से निपाह वायरस की एंट्री हो चुकी है। निपाह वायरस का ‘बांग्लादेश वेरिएंट’ केरल के कोझिकोड जिले में तेजी से फैल रहा है। बुधवार को इस वायरस का पांचवां मामला रिपोर्ट किया गया, जिसके बाद कोझिकोड जिले में सभी शिक्षा संस्‍थानों को अगले 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। ताजा मामले में यहां एक स्वास्थ्यकर्मी का परीक्षण पॉजिटिव आया है। उम्‍मीद जताई जा रही है कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा संक्रमित लोगों के इलाज के लिए मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज आज उपलब्ध करा दी जाएगी।

ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था

कोझिकोड जिले में अगले दो दिन स्‍कूल बंद रहेंगे। शैक्षणिक संस्थान छात्रों के लिए दो दिनों में ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था कर सकते हैं। हालांकि, विश्वविद्यालय परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा। मौजूदा वक्‍त में मोनोक्लोनल एंटीबॉडी ही निपाह वायरस संक्रमण का एकमात्र इलाज उपलब्‍ध है। हालांकि यह अभी तक ये चिकित्सकीय रूप से सिद्ध नहीं हो पाया है।

नौ साल का बच्‍चा गंभीर

निपाह वायरस की चपेट में आया नौ साल का बच्‍चा काफी गंभीर स्थिति में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उसके संपर्क में आए 60 लोगों का पता लगा लिया गया है। इसी तर्ज पर कोझिकोड के मारुथोंकारा के एक 47 वर्षीय व्यक्ति के 371 संपर्क चिकित्सा निगरानी में हैं। केरल के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने बताया कि लड़का कोझिकोड के एक अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हमने ICMR के साथ मोनोक्लोनल एंटीबॉडी का ऑर्डर दिया है और इसे जल्द ही कोझिकोड लाया जाएगा। आयात की गई ये दवा ICMR के पास पहले से ही उपलब्ध है।

राज्य सरकार ने गाइडलाइंस बनाई

निपाह से संक्रमित लोगों के लिए राज्य सरकार ने कई तरह की गाइडलाइंस बनाई हैं। उच्च जोखिम वाले निपाह रोगियों को अपने घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया है। निपाह के जिन दो मरीजों की मौत हुई है, उनके रूट प्रकाशित कर दिए गए हैं, ताकि लोग उन रास्तों का उपयोग बिल्कुल भी न करें। इसके साथ ही निपाह वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोझिकोड में त्योहारों और समारोहों में बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने पर भी रोक लगा दी गई है।