H

कमलनाथ ने कहा- छिंदवाड़ा की तरह खंडवा का विकास मेरा सपना

By: Ramakant Shukla | Created At: 11 November 2023 07:16 AM


पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शुक्रवार को जिले की हरसूद, मांधाता और खंडवा विधानसभाओं में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। कहा कि खंडवा में 33 साल भाजपा का राज रहा है, लेकिन यह छिंदवाड़ा जितना विकास करा देते तो कोई अफसोस न होता, क्योंकि छिंदवाड़ा तो खंडवा से छोटा है, लेकिन अब मुझे खंडवा को भी छिंदवाड़ा बनाना है।

banner
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शुक्रवार को जिले की हरसूद, मांधाता और खंडवा विधानसभाओं में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। कहा कि खंडवा में 33 साल भाजपा का राज रहा है, लेकिन यह छिंदवाड़ा जितना विकास करा देते तो कोई अफसोस न होता, क्योंकि छिंदवाड़ा तो खंडवा से छोटा है, लेकिन अब मुझे खंडवा को भी छिंदवाड़ा बनाना है।

प्रदेश में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है। लोग कहते है पैसे दो काम लो। शिवराज तो झूठ बोलने से बाज नहीं आएंगे। वो तो कहते हैं किसानों का कर्ज ही माफ़ नहीं हुआ। वे जब तक दिन में एक झूठ नहीं बोलते है, इनका खाना हजम नहीं होता। अब तो इनके झूठ की मशीन डबल स्पीड पर चल रही है। बोले- चुनाव के पांच महीने पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को माताएं और बहनें याद आईं। लाड़ली बहन इसके पहले लाड़ली नहीं थी, अब लाड़ली बन गई है।

Read More: अयोध्या में आज दीपोत्सव में बनेगा रिकॉर्ड, 101 रुपये देकर रामनगरी में जलवाएं अपने नाम का दीया