H

लालू यादव का पीएम पर तंज, बोले - मुसलमान, मस्जिद, मुगल, मंगलसूत्र हैं पीएम मोदी के पसंदीदा शब्द

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 03 May 2024 10:18 AM


लालू प्रसाद यादव ने बताया कि, नौकरी-रोजगार, गरीबी-किसानी, महंगाई-बेरोजगारी, विकास-निवेश, छात्र-विज्ञान-नौजवान इत्यादि मुद्दों पर बात करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूल गए हैं।

bannerAds Img
देश में लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व लोकसभा चुनाव चल रहा है। दो चरणों की वोटिंग संपन्न हो गई है। देशभर में लोगों के बीच चुनावों को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। सभी राजनीतिक पार्टियां बढ़-चढ़कर अपने चुनावी प्रचार में लगी हुई हैं। देश में कुल 7 चरणों में मतदान होने हैं जिसमें की दो चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं।

विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच जुबानी जंग हुए तेज

इसी बीच सभी चुनावी पार्टियां एक दूसरे के ऊपर खूब निशाना साधने में लगी हुई हैं। इसके साथ ही विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिल रही है, जहां विपक्ष पीएम मोदी पर तरह-तरह से तंज कस रहे है तो पीएम मोदी लगातार विपक्ष को कटाक्ष पर पलटवार कर रहे हैं। इसी बीच आज यानी की शुक्रवार को आरजेडी सुप्रीमो व बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री के ऊपर तीखा हमला करते हुए कहा कि, पीएम मोदी के पसंदीदा शब्द क्या है?

ये शब्द हैं पीएम मोदी को पसंद

आरजेडी सुप्रीमो व बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया साइट ‘X’ पर लिखा है कि, प्रणाम देशवासियों! हिंदी भाषा में आज लगभग 1.5 लाख शब्द बताये जाते हैं तथा अध्ययन की सभी शाखाओं में तकनीकी शब्दों को मिलाकर लगभग 6.5 लाख शब्द हैं, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा, सबसे शब्द हैं. इन शब्दों में शामिल हैं पाकिस्तान, श्मशान कब्रिस्तान, हिन्दू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद, मछली-मुगल मंगलसूत्र गाय-भैंस हैं।

ये शब्द पीएम भूल जाते हैं

इसके आगे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने लिखा है कि, ऊपर दी गई नामों की लिस्ट पहले दो चरणों के चुनाव होने तक की है। सातवें चरण तक इस लिस्ट में कुछ दो चार नाम और बढ़ सकते हैं। वहीं लालू प्रसाद यादव ने बताया कि, नौकरी-रोजगार, गरीबी-किसानी, महंगाई-बेरोजगारी, विकास-निवेश, छात्र-विज्ञान-नौजवान इत्यादि मुद्दों पर बात करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूल गए हैं।