H

चुनाव से पहले राहत...सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर

By: Ramakant Shukla | Created At: 01 April 2024 04:37 AM


देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं और इससे पहले एलपीजी की कीमतों पर बड़ी राहत मिली है। नए वित्त वर्ष के पहले दिन अप्रैल को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। हालांकि, ये कटौती कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर की गई है। 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 32 रुपये तक सस्ता हो गया है। नए रेट आज से लागू हो गए हैं।

bannerAds Img
देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं और इससे पहले एलपीजी की कीमतों पर बड़ी राहत मिली है। नए वित्त वर्ष के पहले दिन अप्रैल को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। हालांकि, ये कटौती कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर की गई है। 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 32 रुपये तक सस्ता हो गया है। नए रेट आज से लागू हो गए हैं।

दिल्ली से कोलकाता तक इतना सस्ता

अब राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 30.50 रुपये कम होकर 1764.50 रुपये हो गया है। कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 32 रुपये कम हुए है और यहां पर अब ये 1879 रुपये का मिलेगा। मुंबई की बात करें तो यहां पर एक सिलेंडर की कीमत 31.50 रुपये की कटौती के साथ घटकर 1717.50 रुपये और चेन्नई 30.50 रुपये की कमी के साथ 1930 रुपये कर दी गई है। IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, ये बदले हुए रेट 1 अप्रैल 2024 से लागू कर दिए गए हैं. इससे पहले बीते 1 मार्च को दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1795 रुपये का, कोलकाता में 1911 रुपये का, मुंबई में 1749 रुपये का और चेन्नई में 1960.50 रुपये का मिल रहा था।