H

MP Election 2023: जब नदी में बाढ़ आती है तो...कैलाश विजयवर्गीय ने सांप-नेवले से की I.N.D.I.A. गठबंधन की तुलना

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 28 October 2023 04:10 PM


कैलाश विजयवर्गीय ने केजरीवाल को कचोरीवाल बोलते हुए कहा कि, ये सब मिलकर पीएम मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटाना चाहते हैं, लेकिन यह संभव नहीं है।

banner
MP Election 2023: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A.की तुलना सांप-नेवले और कुत्ते-बिल्ली से की। इसके अलावा बीजेपी नेता ने दिल्ली के केजरीवाल को कचोरीवाल बोलते हुए कहा कि, ये सब मिलकर पीएम मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटाना चाहते हैं, लेकिन यह संभव नहीं है।

जब नदी में बाढ़ आती है तो...

बीजेपी के विधानसभा उम्मीदवार व पार्टी के महासचिव विजयवर्गीय ने आगे कहा कि, जब नदी में बाढ़ आती है तो सांप-नेवले और कुत्ता-बिल्ली अपनी जान बचाने के लिए किनारे बैठ जाते हैं। उन्हें डर सताता है कि, कहीं इस बाढ़ में हम बह न जाएं। बस यही हाल इन लोगों का हो रहा है। इन्हें भी डर है कि, भारतीय जनता पार्टी और पीएम नरेन्द्र मोदी की बाढ़ में हम बह न जाएं।

यह वही कांग्रेस है, जो राम को काल्पनिक कहती थी

बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, यह वही कांग्रेस है, जो राम को काल्पनिक कहती थी। उसके नेता यह भी कहते थे कि, हनुमान जी हैं ही नहीं। दिग्विजय सिंह भी बोलते थे कि, भाजपा वाले नारा तो लगाते हैं कि, राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। अब मैं कहना चाहता हूं कि, 20 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होने वाले हैं। आप भी आना और सोनिया आंटी को भी लाना। कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि, पार्टीजनों को भी लाकर दंडवत प्रणाम करना। राम बड़े दयालु हैं, तुम्हें माफ कर देंगे।