H

RBSE Result Date: जानें कब जारी होंगे 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे, राजस्थान बोर्ड सचिव ने बताई डेट

By: payal trivedi | Created At: 16 May 2024 05:13 AM


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी करने वाला है। ऐसे में परीक्षा परिणाम की सही डेट को लेकर स्टूडेंट्स काफी कन्फ्यूजन हो रहा है।

bannerAds Img
Jaipur: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं क्लास का (RBSE Result Date) रिजल्ट जारी करने वाला है। ऐसे में परीक्षा परिणाम की सही डेट को लेकर स्टूडेंट्स काफी कन्फ्यूजन हो रहा है। मीडिया चैनल से बातचीत में राजस्थान बोर्ड सचिव ने बताया कि सबसे पहले 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा, और उसके करीब 1 हफ्ते बाद 10वीं क्लास के परिणाम जारी होंगे।

जानें कब आएगा रिजल्ट?

सचिव शर्मा ने कहा, 'इस सप्ताह हम कोई भी परिणाम जारी नहीं कर रहे हैं। लेकिन अगले सप्ताह मंगलवार तक 12वीं की साइंस और कॉमर्स के परिणाम जारी करने का प्रयास करेंगे। इसके बाद 12वीं आर्ट्स और आखिरी में 10वीं बोर्ड के परिणाम जारी होंगे। ऐसे में 10वीं बोर्ड के परिणाम 30 मई के आसपास या उसके अगले महीने जून में जारी होने की संभावना है।' यानी 20 से 30 मई तक 12वीं के परिणाम और जून के पहले हफ्ते में 10वीं के परिणाम राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी किए जाने वाले हैं। आपको बता दें कि पिछले साल भी इसी समय आरबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए थे।

लोकसभा चुनाव के कारण हो रहा लेट

शर्मा ने आगे बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 (RBSE Result Date) की वजह से मूल्यांकन कार्य के रफ्तार में थोड़ी कमी आई थी। लेकिन अब वो अपने टारगेट के साथ चल रहे हैं। बोर्ड के तय समय अनुसार 10वीं और 12वीं के सभी विषयों के परिणाम जारी किए जाएंगे। 12वीं कक्षा के विषय साइंस और कॉमर्स के मूल्यांकन का कार्य अंतिम पड़ाव पर है। संबंधित परीक्षकों द्वारा नंबर ऑनलाइन फीड किए जा रहे हैं। मूल्यांकन कार्य होने के बाद अंक बोर्ड कार्यालय आएंगे और गोपनीयता के साथ अंक तालिका तैयार की जाएगी। ऐसे में 20 से 30 मई के बीच राजस्थान बोर्ड 12वीं के परिणाम जारी करने की तैयारी कर रहा है।