देहरादून में बढ़ते डेंगू को रोकने के लिए नगर निगम देहरादून ने बड़ा फैसला लिया है। नगर निगम ने घरों या उसके आसपास के क्षेत्रों में लार्वा पाए जाने की स्थिति पर अब 1 लाख का जुर्माना लगाए जाने की तैयारी करली है।
अब तक कुल 5 लाख रुपए तक के चालान काटे जा चुके हैं
नगर निगम आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि, बढ़ते डेंगू के कारणों की जांच के दौरान यह पाया गया कि, लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। खास तौर पर निजी संपत्ति एवं संस्थानों में पानी का जमाव देखने को मिला जो कि, डेंगू के पनपने का एक मुख्य कारण है और इसी वजह से चालान की रकम को बढ़ाने का फैसला निगम ने लिया है। वहीं इसी क्रम में अब तक कुल 5 लाख रुपए तक के चालान काटे जा चुके हैं।
डेंगू के लक्षण इस प्रकार है
अगर डेंगू के लक्षण के बारे में बात करे, तो डेंगू बुखार के लक्षण संक्रमित मच्छर के काटने के 4 से 7 दिनों के भीतर नजर आ सकते हैं। जैसे, अचानक तेज बुखार आ जाना, सिर में आगे की और तेज दर्द होना, आंखों के पीछे दर्द और आंखों के हिलने से दर्द होना, मांसपेशियों (बदन) व जोडों में दर्द होना,
मच्छर जनित बीमारियों से बचने के उपाय इस प्रकार
1. नीम का पेड़ - नीम के पेड़ में अनेक बीमारियों की दवा होती हैं। नीम के पेड़ की पत्तियों को उबाल कर उसके पानी को छिड़कने से मच्छर,मख्खी व कीट नहीं आते।
2.मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए सोते समय आप हमेशा मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें।
3. पूरी बांह के हल्के रंग के कपड़े पहने, खिड़की और दरवाजे पर मच्छरजाली लगाएं
4. मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए आप शीशी, टूटे-फूटे बर्तनों, गमले, पुराने टायर आदि में पानी जमा ना होने दें।
5. इस्तेमाल के पानी को हमेशा एयर टाइट ढक्कन से अथवा कपड़े से ढक कर रखे
6. घर में पानी में लगाने वाले पौधे जैसे मनीप्लांट, कमल आदि न लगाए।