मध्य प्रदेश में जैसे -जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वैसे- वैसे पार्टियों की रणनीतियां जोर पकड़ने लगी हैं। आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। इस दौरान में मल्लिकार्जुन खड़गे सागर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। ऐसे में बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, प्रदेश की जनता से माफी मांगे मल्लिकार्जुन खड़गे।
वीडी शर्मा ने बोला हमला
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि- सागर की धरती पर माथा रखकर खड़गे माफी मांगे। वीडी शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा को वोट देने वाली जनता को "राक्षस" कहा है, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मध्यप्रदेश की जनता को जवाब दें कि क्या वे सुरजेवाला के बयान से सहमत हैं ? मध्य प्रदेश और देश की जनता से आज खड़गे जी माफी मांगें।
करप्शननाथ ने कोई कार्रवाई क्यों नही की
खड़गे मध्यप्रदेश की जनता को इस बात का जवाब भी दें कि आपके साथ बैठे करप्शननाथ के 15 महीने के कार्यकाल के दौरान सागर में अनुसूचित जाति के हमारे भाई धनप्रसाद को जिन्दा जला दिया गया था, लेकिन करप्शननाथ ने कोई कार्रवाई क्यों नही की ? खड़गे जी यदि स्वयं को दलित नेता मानते हैं तो उन्हें पूज्य संत शिरोमणि रविदास जी का मंदिर बनाने वाली भाजपा सरकार को आज धन्यवाद देना चाहिए। इसके साथ ही कांग्रेस सरकार में हुए दलित विरोधी कृत्यों के लिए मध्यप्रदेश की जनता और हमारे दलित भाई-बहनों से आज खड़गे जी माफी भी मांगे।
जनता को राक्षस कहकर अपमानित किया
मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के 'राक्षस' वाले बयान पर राजनीति गरमा गई है। राक्षस वाले विवादित बयान को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रही है। भाजपा ने ट्वीट कर लिखा- मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने मध्य प्रदेश की 56% जनता को राक्षस कहकर अपमानित किया, प्रदेश की जनता के इस अपमान के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे माफी मांगो।
किसानों को धोखा दिया
इसके साथ ही बीजेपी ने कहा कि, कांग्रेस ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों को धोखा दिया था इसके लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मध्यप्रदेश के किसानों से माफी मांगो। वहीं कांग्रेस ने बेरोजगारी भत्ता के नाम पर मध्यप्रदेश के युवाओं को छला, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मध्यप्रदेश के युवाओं से माफी मांगो।
Read More: MP Election 2023: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा - AAP की होगी गुजरात जैसी हार, दिग्विजय सिंह को लेकर कही ये बड़ी बात