H

खास होगा नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह, इन पड़ोसी देशों के प्रमुख करेंगे शिरकत

By: Ramakant Shukla | Created At: 08 June 2024 03:18 AM


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल यानी रविवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे शामिल होंगे। दोनों इस समारोह में शामिल होने के लिए 9 जून को नई दिल्ली पहुंचेंगे।

bannerAds Img
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल यानी रविवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे शामिल होंगे। दोनों इस समारोह में शामिल होने के लिए 9 जून को नई दिल्ली पहुंचेंगे।

बांग्लादेश और श्रीलंका के प्रमुख भी रहेंगे मौजूद

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया। श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने फोन पर भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की चुनावी जीत पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। इसके अलावा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 8 जून को ढाका से रवाना होंगी।

293 सीटों के साथ एनडीए को मिला है बहुमत

18वीं लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने 293 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा हासिल किया है, जबकि विपक्षी गठबंधन इंडिया ने 234 सीटें हासिल कीं हैं. इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह 8 जून को होना था।