H

प्रदेश में एक बार फिर बदलेगा मौसम, गर्मी से मिलेगी राहत!

By: Ramakant Shukla | Created At: 04 May 2024 04:36 AM


देश के अधिकांश हिस्सों में इन दिनों गर्मी पड़ रही है, जिसकी वजह से लोगों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। बढ़ते तापमान के साथ-साथ लोगों को हीटवेव से भी जूझना पड़ रहा है। इस बीच एमपी के 13 जिलों में मौसम फिर बदलने वाला है। जिससे आम जनता को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। दिन में आम जनता को भीषण धूप का सामना करना पड़ रहा तो वहीं रात में भी गर्मी का असर झेलना पड़ रहा है।

bannerAds Img
देश के अधिकांश हिस्सों में इन दिनों गर्मी पड़ रही है, जिसकी वजह से लोगों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। बढ़ते तापमान के साथ-साथ लोगों को हीटवेव से भी जूझना पड़ रहा है। इस बीच एमपी के 13 जिलों में मौसम फिर बदलने वाला है। जिससे आम जनता को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। दिन में आम जनता को भीषण धूप का सामना करना पड़ रहा तो वहीं रात में भी गर्मी का असर झेलना पड़ रहा है।

गर्मी से मिलेगी राहत

बता दें कि मध्यप्रदेश में एक बार फिर एमपी के 13 जिलों में मौसम बदलने वाला है। ऐसे में भीषण तपिश और हीटवेव का सामना कर रहे शहरों को 8 दिनों तक राहत मिलने वाली है। वहीं कल से विंध्य, महाकौशल, बुंदेलखंड के 13 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। जिसमें सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, अनूपपुर, शहडोल, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना सहित आसपास के जिले शामिल हैं।