H

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर की दबिश, करोड़ की गड़बड़ी...

By: Shivani Hasti | Created At: 12 November 2023 01:15 PM


banner
CG NEWS : रायपुर। टैक्स चोरी के संदेह के आधार पर आयकर विभाग द्वारा पटाखा कारोबारियों व माइनिंग कारोबारी के ठिकानों पर चल रही जांच पूरी हो गई है। बताया जा रहा है कि विभाग को तलाशी के दौरान उनके ठिकानों से पांच करोड़ की गड़बड़ी मिली है। कारोबारी समूहों द्वारा कच्चे में बिलिंग कर टैक्स चोरी की जा रही थी। आयकर विभाग द्वारा इन कारोबारी समूहों के ठिकानों पर तलाशी के दौरान इसके दस्तावेज मिलने के बाद इसे जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि कारोबारी कच्चे में पटाखे और माइनिंग का परिवहन और इसे बेचकर बिलिंग नहीं करते थे। जांच के दौरान विभाग को इनके ठिकानों में स्टाक से कम सामान मिला है। आयकर विभाग द्वारा आशंका जताई जा रही है कि कच्चे में खरीदी बिक्री कर अर्जित आय को छिपाया गया है। मालूम हो कि आयकर की टीम ने रायपुर, भिलाई और दल्ली राजहरा के पटाखा व माइनिंग कारोबारी के 14 ठिकानों पर आठ नवंबर को छापा मारा था। इस दौरान उनके ठिकानों से आठ करोड़ नकद और 10 करोड़ की ज्वेलरी भी जब्त की गई थी। साथ ही कारोबारी के बयान दर्ज कर बाक्स बिल्डिंग से संबंधित दस्तावेजों को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही थी।

स्टाक में गड़बड़ी

आयकर विभाग को पटाखा कारोबारी के ठिकाने से स्टाक काफी कम मिला है। निर्मित, अर्धनिर्मित और कच्चे माल की खरीदी बिक्री कच्चे में की जा रही थी। उसके दस्तावेज मिलने के बाद कारोबारी का बयान दर्ज कर उनसे हिसाब मांगा गया है। इसके मिलने के बाद तलाशी में बरामद किए गए स्टाक और इसके हिसाब का मूल्याकंन कर टैक्स चोरी का निर्धारण होगा।

Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में दीपावली पर सीएम बघेल ने की बड़ी घोषणा, “छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना” के तहत 15000 रुपए प्रतिवर्ष सीधे उनके खाते में दिए जाएँगे।