आज होगी भारत-श्रीलंका की टक्कर, कैसी हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11?
टीम इंडिया ने अबतक खेले अपने सभी 6 मैच जीते हैं और 12 अंक के साथ भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है।
आज वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत की टक्कर श्रीलंका से होगी। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल का टिकट कटाना चाहेगा। बता दें कि, टीम इंडिया ने अबतक खेले अपने सभी 6 मैच जीते हैं और 12 अंक के साथ भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं श्रीलंका ने वर्ल्ड कप 2023 में अबतक खेले 6 में 2 ही मैच जीते हैं और उसके 4 अंक हैं।
वानखेड़े स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है
आपको बता दें कि, वानखेड़े स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। यहां पर हमेशा रन बरसते हैं। इस विश्व कप में यहां अबतक 2 मैच खेले गए हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने दोनों ही मौकों पर पहले बैटिंग करते हुए 399 और 382 रन बनाए थे। ऐसे में बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले है। टॉस जीतने वाली टीम बैटिंग कर सकती है। 12 साल बाद दोनों टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11
पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, एंजेलो मैथ्यूज, द्यूनिथ वेल्लालागे/धनंजय डिसिल्वा, कसुन रजिता, महीश तीक्ष्णा, दिलशान मधुशनका, दुश्मंता चमीरा।