CG NEWS : सावधान ! अब ड्राइविंग लाइसेंस होंगे निलंबित, नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़े गए तो
By: Shivani Hasti | Created At: 19 September 2023 11:00 AM

CG NEWS : रायपुर। राजधानी रायपुर में लगातार दो दिनों तक यातायात पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर सख़्त कार्यवाही करने के निर्देश पर वाहन चालकों की धर-पकड़ के लिए मशीन से जांच की गई। इसमें 25 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। सभी प्रकरण को कार्यालयीन दिवस में न्यायालय पेश कर उनके लाइसेंस निलंबित किये जायेंगे। गौरतलब है कि सड़क दुघर्टना वर्तमान समय में सुरक्षित यातायात में सबसे बडी चुनौती बनी हुई हैं। सड़क हादसे घायल व्यक्ति के साथ ही पीड़ित परिवार के लिए भी बहुत बड़ा अभिशाप हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह नशे की हालत में वाहन चलाना है, जिस पर नियंत्रण रखना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से यातायात पुलिस रायपुर द्वारा समय-समय पर नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस वर्ष अब तक 403 नशेड़ी वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है।