जसप्रीत बुमराह पापा बन गए, घर आया नन्हा मेहमान, रखा ये नाम
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 04 September 2023 11:00 AM
जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया है। अपनी लाइफ में आए इस बड़े बदलाव से बुमराह बहुत ही ज्यादा खुश हैं।

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रमोशन हुआ है। अब वो पापा बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया है। बता दें कि, अपनी लाइफ में आए इस बड़े बदलाव से बुमराह बहुत ही ज्यादा खुश हैं और अपनी इस खुशी को उन्होंने सबके साथ बांटा है।
बुमराह बने पापा
मिली जानकारी के अनुसार, भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने घर आए नन्हें मेहमान का नाम अंगद रखा है। मतलब बुम-बुम बुमराह और संजना गणेशन बेटे अंगद के पापा- मम्मी बन गए हैं। इससे पहले 3 सितंबर को अचानक ही जसप्रीत बुमराह के एशिया कप बीच में ही छोड़कर भारत लौटने की खबर आई थी।
एशिया कप से अचानक लौटे थे बुमराह घर
इस खबर ने सभी को चौंका दिया था। इस खबर के आने के बाद से ही लोग तरह-तरह के कयास लगने लगे थे कि, आखिर जसप्रीत बुमराह को हुआ क्या है? क्यों वो भारत लौट रहे हैं वो भी एशिया कप में बगैर एक भी ओवर डाले? लेकिन अब जवाब सबके सामने है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहली बार पिता बनने वाले थे, जिसके चलते उन्हें भारत आना पड़ा।