H

CG NEWS : मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने ली प्रेसकॉन्फ्रेंस, मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी

By: Shivani Hasti | Created At: 03 June 2024 07:35 AM


bannerAds Img
CG NEWS : छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार है जब मतगणना के पहले निर्वाचन आयोग ने प्रेस वार्ता की है...छत्तीसगढ़ निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने मतगणना के पहले निर्वाचन आयोग की पूरी तैयारी बताई है...छत्तीसगढ़ में निर्वाचन आयोग की तरफ से मतगणना के लिए कुल 94 कुल मतगणना हॉल बनाये गए है...जिसमे से 90 विधानसभाओं में से 86 के लिए 1 हॉल होगा...बाकी 6 लोकसभाओं के लिए 2 मतगणना हॉल रहेगें....4 जून को मतगणना प्रक्रिया की पूरी सूचना सभी रिटर्निंग ऑफिसर को दे गई है...रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया है कि मतगणना के लिहाज से प्रदेश के सभी जिलों में शुष्क दिवस घोषित किया गया है...सभी लोकसभा के लिए 11 रिटर्निंग अधिकारी बनाए गए है...जिनके साथ 90 सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी तैनात रहेंगे...सबको मिलाकर कुल 386 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है...हर एक मतगणना सेंटर में और मेस टेबिल पर , पर्यवेक्षक , सहायक , प्रेक्षक , 1 माइक्रो आब्जर्बर की ड्यूटी रहेगी....प्रदेश में कुल 4365 कर्मी मतगणना करवाएंगे...प्रत्येक लोकसभा के लिए मतगणना होल में 14 मेस टेबिल लगाए है...प्रदेश के 11 लोकसभाओं में न्यूनतम 12 से 24 राउंड तक मतगणना होगी.... पंडरिया , कबर्धा, सारंगढ़ में 21 टेबिल लगाए है...रिटर्निंग ऑफिस के हॉल में पोस्टल बेलिड की गिनती कराई जाएगी... सुबह 8 बजे पोस्टल बेलिड की गिनती शुरू होगी जिसके आधे घंटे बाद EVM मशीनों की गिनती शुरू की जाएगी...जिन सेंटर में पोस्टल बेलिड की गिनती नही होगी वहां सीधे EVM मशीन से गिनती शुरु कराई जाएगी... इसके अलावा ढांक मतपत्र की गणना सिर्फ रिटर्निंग ऑफिसर के हॉल में ही होगी...डांक मतपत्र की गणना के लिए 10 मेस लगाए गए है जिनकी गिनती ARO के मार्गदर्शन में होगी....सभी मतगणना केंद्रों पर एजेंटो के लिए फ़ोटो युक्त परिचय पत्र दिया है... बिना परिचय पत्र के किसी को प्रवेश नही दिया जाएगा....मतगणना केंद्रों की सुरक्षा व्यस्वता 3 लेयर में हुई है... मतगणना केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में गाड़ियां प्रतिबंधित रहेंगी 100 डोर से ही सबको पैदल मतगणना केंद्र पहुचना होगा...सभी मतगणना केंद्रों पर वरिष्ठ मजिस्ट्रेट की ड्यूटी रहेगी... केंद्रीय सुरक्षा बल की निगरानी में होगी मतगणना...सभी मतगणना सेंटर में मीडिया से सेंटर भी बनाये गए है...