H

Loksabha Election 2024: राजस्थान के भीलवाड़ा से मौजूदा सांसद का टिकट कटा, बीजेपी ने प्रदेश महामंत्री को बनाया प्रत्याशी

By: payal trivedi | Created At: 31 March 2024 08:49 AM


लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने राजस्थान की शेष रही भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर भी रविवार को प्रत्याशी घोषित कर दिया।

bannerAds Img
Bhilwara: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के लिए बीजेपी ने राजस्थान की शेष रही भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर भी रविवार को प्रत्याशी घोषित कर दिया। प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है। मौजूदा सांसद सुभाष बहेड़िया का टिकट काट दिया है। भाजपा ने राजस्थान की 25 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

11 मौजूदा सांसदों के टिकट काटे

बांसवाड़ा(एसटी) में कनकमल कटारा की जगह महेंद्र जीत सिंह मालवीया (Loksabha Election 2024) को टिकट दिया है। भरतपुर(एससी) से रंजीता कोली की जगह रामस्वरूप कोली, चूरू से राहुल कस्वां का टिकट काटकर पैरा ओलिंपियन देवेंद्र झाझड़िया, जालोर-सिरोही से देवजी पटेल की जगह लुंबाराम चौधरी, उदयपुर (एसटी) रिजर्व सीट से अर्जुनलाल मीणा की जगह मन्नालाल रावत, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा की जगह मंजू शर्मा, झुंझनूं सांसद नरेंद्र कुमार की जगह शुभकरण चौधरी, श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल की जगह प्रियंका बैलान, धौलपुर-करौली से सांसद मनोज राजोरिया की जगह इंदुदेवी जाटव और दौसा से जसकौर मीणा की जगह कन्हैयालाल मीणा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं भीलवाड़ा से सुभाष बहेड़िया की जगह दामोदर अग्रवाल को मैदान में उतारा।