H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

भोपाल एक्सप्रेस को अब नहीं किया जाएगा रद्द, लोगों के विरोध के बाद अब फिर से चलेगी ट्रेन

By: TISHA GUPTA | Created At: 11 September 2023 06:55 PM


भारतीय रेलवे ने एक दिन पहले एकाएक भोपाल एक्सप्रेस 18 दिनों के लिए निरस्त कर दी थी। इसकी सूचना मिलते ही यात्री परेशान हो उठे थे।

banner
भारतीय रेलवे ने एक दिन पहले एकाएक भोपाल एक्सप्रेस 18 दिनों के लिए निरस्त कर दी थी। इसकी सूचना मिलते ही यात्री परेशान हो उठे थे। यात्रियों ने इस ट्रेन के रद्द किए जाने पर विरोध जताना शुरू कर दिया था। यात्रियों के भारी विरोध के बाद रेलवे अफसरों को देर रात अपने फैसले को बदलना पड़ा और भोपाल एक्सप्रेस को यथावल चालू रहने का निर्णय लिया। भोपाल से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेनों में भोपाल एक्सप्रेस महत्वपूर्ण ट्रेन है।

18 दिनों के लिए निरस्त की जा रही थी ये ट्रेन

ट्रेन की टाइमिंग की वजह से यह ट्रेन दिल्ली जाने वालों की पहली पसंद है। यह ट्रेन रात को करीब पौने 11 बजे रानी कमलापति से रवाना होती है और सुबह 8 बजे दिल्ली पहुंच जाती है। इससे यात्रियों का सफर रात को सोते-सोते में ही कट जाता है। एक दिन पहले रेलवे से सूचना जारी की थी भोपाल एक्सप्रेस 18 दिनों के लिए निरस्त की जाती है। रेलवे की यह सूचना के बाद यात्री परेशान हो गए और विरोध जताने लगे।

मध्य प्रदेश रेलवे अप-डाउनर एसोसिएशन ने उठाई आवाज

मध्य प्रदेश रेलवे अप-डाउनर एसोसिएशन ने इसके खिलाफ आवाज उठाई। रेलवे के कई अफसरों ने भी ट्रेन को रद्द करना समझ से परे बताया था। यात्रियों के भारी विरोध के चलते आखिरकार रेलवे अधिकारियों को अपना निर्णय वापस लेना पड़ा और भोपाल एक्सप्रेस को यथावत चालू रहने का निर्णय लिया। बता दें शान ए भोपाल (भोपाल एक्सप्रेस) राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रात 10:40 बजे रवाना होती है। जो हजरत निजामुद्दीन पर सुबह 7:50 बजे पहुंच जाती है।

8 स्टेशनों पर रुकती है ये ट्रेन

हजरत निजामुद्दीन की दूरी राजधानी भोपाल से 702 किलोमीटर है। 702 किलोमीटर की दूरी तय करने में भोपाल एक्सप्रेस 9 घंटे 10 मिनट का समय लगाती है। इस दौरान यह ट्रेन 8 स्टेशनों पर रुकती है। इस ट्रेन से प्रतिदिन 2400 यात्री सफर करते हैं। लगभग हर दिन यह ट्रेन यात्रियों से पूरी तरह फुल रहती है।

Read More: MP के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा, लगाया ये बड़ा आरोप