H

आकाश आनंद के निष्कासन पर अखिलेश यादव का तंज, बोले - बसपा नहीं जीत रही, उसे वोट न करें…

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 08 May 2024 08:03 AM


अखिलेश यादव ने कहा कि, सच तो ये है कि, जब बसपा का प्रभाव क्षेत्र होते हुए भी पिछले तीन चरणों में उनकी एक भी सीट नहीं आ रही है तो फिर बाकी के चार चरणों में तो कोई संभावना बचती ही नहीं है।

bannerAds Img
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती द्वारा आकाश आनंद को सभी पदों से मुक्त किए जाने को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है। अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया साइट x पर एक पोस्ट करते हुए कहा है कि, यह पार्टी के अंदर का विषय है। संगठन में बदलाव का प्रमुख कारण बहुजन समाज पार्टी का एक भी सीट आती हुई नहीं नजर नहीं आ रही है।

BSP की एक भी सीट आती हुई नहीं दिख रही है

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि, बहुजन समाज पार्टी ने अपने संगठन में बड़े बदलाव का जो भी कदम उठाया है वो उनकी पार्टी का आंतरिक विषय है। आपको बता दें कि, इसके पीछे असली कारण ये है कि, बहुजन समाज पार्टी की एक भी सीट आती हुई नहीं दिख रही है क्योंकि बहुजन समाज पार्टी के अधिकांश परंपरागत समर्थक भी इस बार संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को ही वोट दे रहे हैं। सपा प्रमुख ने आगे कहा कि, इस बात को बसपा अपने संगठन की सफलता के रूप में ले रही है। इसलिए उनका शीर्ष नेतृत्व संगठन में इतना बड़ा फेर-बदल कर रहा है लेकिन अब बाज़ी बसपा के हाथ से निकल चुकी है।

बहुजन समाज पार्टी नहीं जीत रही…

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगे अपनी इस पोस्ट में लिखा है कि, सच तो ये है कि, जब बसपा का प्रभाव क्षेत्र होते हुए भी पिछले तीन चरणों में उनकी एक भी सीट नहीं आ रही है तो फिर बाकी के चार चरणों में तो कोई संभावना बचती ही नहीं है। ऐसे में हम सभी वोटरों से अपील करते हैं कि, आप अपना वोट खराब न करें और जो बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी के संविधान को बचाने के लिए सामने से लड़ रहे हैं, इंडिया गठबंधन के उन प्रत्याशियों को वोट देकर जिताएं और संविधान के संग, आरक्षण भी बचाएं। इसीलिए आग्रह है कि संविधान, आरक्षण और अपना मान-सम्मान बचाना है तो अपना वोट सपा को दें या जहाँ इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी हो वहाँ डालकर संविधान और आरक्षण विरोधी भाजपा को हराएं।