H

नौतपा के सातवें दिन भी गर्मी के तीखे तेवर बरकरार, प्रदेश के 17 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी…

By: Ramakant Shukla | Created At: 31 May 2024 03:58 AM


इन दिनों लोग भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से बेहाल है। बीते दिनों अधिकतम तापमान में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली। प्रदेश में पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया। 25 मई से शुरू हुए नौतपे का आज सातवां दिन है। सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ने से लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग ने जहां एक ओर प्रदेश के कई जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया है, तो वहीं तापमान में आई उतार-चढ़ाव के कारण लू से थोड़ी राहत मिलने वाली है।

bannerAds Img
इन दिनों लोग भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से बेहाल है। बीते दिनों अधिकतम तापमान में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली। प्रदेश में पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया। 25 मई से शुरू हुए नौतपे का आज सातवां दिन है। सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ने से लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग ने जहां एक ओर प्रदेश के कई जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया है, तो वहीं तापमान में आई उतार-चढ़ाव के कारण लू से थोड़ी राहत मिलने वाली है।

प्रदेश के 17 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी…

भीषण गर्मी ने अब अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। वहीं एमपी में तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेशभर में 1 डिग्री तक तापमान गिरा, लेकिन गिरावट के बाद भी गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं। सबसे ज्यादा सीधी में 48.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं एमपी के 19 शहरों में 44 से 48.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। सीधी में सबसे ज्यादा 48.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। बताया गया कि राजस्थान की तरफ से लगातार गर्म हवाएं आ रही है, जिससे नॉर्थ और ईस्ट एमपी के 17 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दक्षिण भारत से आ रही हवाओं में नमी के चलते अनूपपुर और डिंडोरी सहित कुछ हिस्सों में रिमझिम बारिश की संभावना जताई जा रही है।