H

मणिशंकर के बयान पर शिवराज ने किया पलटवार, बोले- इंडी गठबंधन में हैं डरपोक लोग

By: Ramakant Shukla | Created At: 10 May 2024 09:18 AM


सैम पित्रोदा और मणिशंकर अय्यर कांग्रेस के दो ऐसे नेता हैं, जो अक्सर अपने बयानों से अपनी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर देते हैं। सैम पित्रोदा के बयान के बाद अब कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर के बयान पर सियासत गरमा गई है। मणिशंकर अय्यर का कहना है कि भारत को पाकिस्तान को इज्जत देनी चाहिए। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उसके पास भी परमाणु बम है। कोई सिरफिरा आया तो हम पर इसका इस्तेमाल कर सकता है।

bannerAds Img
सैम पित्रोदा और मणिशंकर अय्यर कांग्रेस के दो ऐसे नेता हैं, जो अक्सर अपने बयानों से अपनी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर देते हैं। सैम पित्रोदा के बयान के बाद अब कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर के बयान पर सियासत गरमा गई है। मणिशंकर अय्यर का कहना है कि भारत को पाकिस्तान को इज्जत देनी चाहिए। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उसके पास भी परमाणु बम है। कोई सिरफिरा आया तो हम पर इसका इस्तेमाल कर सकता है।

शिवराज बोले-इंडी गठबंधन में डरपोक लोग हैं

अय्यर के इस बयान पर मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मणिशंकर जी ये यूपीए की ढीली ढाली सरकार नहीं है। भारत के प्रधानमंत्री 56 इंच के सीने वाले हैं। हम सबके कल्याण में विश्वास रखते हैं, सबका कल्याण हो। हम अपनी तरफ से किसी को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं। ये डरपोक लोग का इंडी गठबंधन में है। शिवराज सिंह चौहान ने मणिशंकर अय्यर और सैम पित्रोदा को जोकर तक कह दिया। पूर्व सीएम ने कहा, कि मणिशंकर अय्यर, सैम पित्रोदा राजनीति के जोकर है। चाहे मणिशंकर अय्यर हो, सैम पित्रोदा या संजय राउत हो इनको कौन गंभीरता से लेता ?