H

CG NEWS : एनडीए संसदीय दल की बैठक में सरकार गठन पर अहम चर्चा, छत्तीसगढ़ के सभी 10 सांसद दिल्ली रवाना

By: Shivani Hasti | Created At: 07 June 2024 05:25 AM


bannerAds Img
CG NEWS : नई दिल्ली/रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नवनिर्वाचित सांसद आज, 7 जून को नई दिल्ली में बैठक करेंगे। इस बैठक में नरेंद्र मोदी को गठबंधन का नेता चुना जा सकता है। बैठक में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी सांसद दिल्ली रवाना हो रहे हैं।सीएम विष्णुदेव साय भी उनके साथ दिल्ली जाएंगे। सांसद बृजमोहन अग्रवाल, तोखन साहू, चिंतामणि महाराज,राधेश्याम राठिया, संतोष पांडे और कमलेश जांगड़े एयरपोर्ट पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार एनडीए की बैठक में गठबंधन के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कैबिनेट के मंत्री पदों बंटवारे पर चर्चा होगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विशेष दर्जा और चार मंत्री पद की मांग कर सकते हैं। बता दें कि चंद्रबाबू नायडू गुरुवार को नई दिल्ली पहुंच चुके हैं और 9 जून तक यहीं रहेंगे। वे एनडीए की बैठक में शामिल होंगे और मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी मौजूद रहेंगे। नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद, गठबंधन के सीनियर नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और उन्हें अपना समर्थन सौंपेंगे।