H

MP Election: लापता विकास मॉडल वाली सरकार ने कुछ नहीं किया, सिंधिया का कांग्रेस पर तंज

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 14 November 2023 11:52 AM


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, मुझे गर्व है की मैं उस भाजपा का कार्यकर्त्ता हूँ, जिसकी नींव मेरी दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने रखी थी।

banner
MP Election: बीजेपी के दिग्गज नेता व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। एमपी के शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के खतौरा में एक जनसभा में बीजेपी नेता सिंधिया ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि, 2018 में जब कांग्रेस की सरकार बनी तो उस सरकार ने विकास का एक लापता मॉडल शुरू किया।

कांग्रेस का मकसद कुर्सी पाना

बीजेपी नेता ने कहा कि, लापता' मॉडल जिसमें घर, बिजली, पानी, अनाज- हर सुविधा लापता थी और आज जब चुनाव का समय आया है तो यह लोग विदेशी पक्षी की तरह ठंड में अपना बसेरा करने यहाँ आ गए है। सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, इन लोगों ने जनता के लिए न कभी काम किया है न कभी करेंगे। इनका मकसद हमेशा कुर्सी रही है, पर बीजेपी का लक्ष्य रहा है 'जनता का विकास।

मुझे गर्व है की मैं भाजपा का कार्यकर्त्ता हूँ

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संबोधन में कहा कि, मुझे गर्व है की मैं उस भाजपा का कार्यकर्त्ता हूँ, जिसकी नींव मेरी दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने रखी थी, जिसका मार्गदर्शन अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था, जिस बीजेपी के रोम -रोम में माँ भारती बस्ती है, जिस भाजपा पार्टी ने पीएम मोदी जी के नेतृत्व में न सिर्फ चाँद पर भारत का झंडा फहराया बल्कि पाकिस्तान द्वारा किये गए आतंकी हमले का जवाब भी दिया। बीजेपी नेता सिंधिया ने आगे कहा कि, मुझे गर्व है मैं उस भाजपा का हिस्सा हूँ जिसने 370 अनुछेद रद्द कर के कश्मीर में विकास का एक नया दौर शुरू किया और जिस बीजेपी ने हर भारतीय का सपना, राम मंदिर की स्थापना को सत्य किया।