H

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने कांग्रेस सरकार की एक और योजना राजीव युवा मितान क्लब योजना को किए बंद....

By: Shivani Hasti | Created At: 02 February 2024 09:00 AM


bannerAds Img
CG NEWS : रायपुर। सत्ता में काबिज होते ही भाजपा ने स्पष्ट कर दिया था कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार योजनाओं की समीक्षा कर जो योजना अच्छी है उसे जारी रखा जाएगा और जो जनहितैषी नहीं होगी उसे बंद कर दी जाएगी। साय सरकार ने कांग्रेस सरकार की एक और योजना राजीव युवा मितान क्लब योजना को बंद कर दी है। इस बार सरकार ने राजीव युवा मितान क्लब योजना को खत्म कर दिया है। इस संबध में खेल एवं युवक कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए ये योजना बनाई गई थी। छत्तीसगढ़ के युवाओं को इससे लाभ नहीं हो रहा था। इसलिए राजीव युवा मितान योजना को बंद कर दिया गया है। हमारी सरकार युवाओं और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाएगी।

Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में फिशरीज इंस्पेक्टर के 70 पदों के लिए आवेदन शुरू, व्यापम ने जारी किया नोटिफिकेशन....

बता दें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 से राजीव युवा मितान क्लब योजना शुरू की थी। योजना अंतर्गत प्रति तिमाही प्रति क्लब 25 हजार प्रदाय किया जा रहा था। यह राशि राज्य शासन द्वारा जिला स्तरीय समिति, जिला स्तरीय समिति से अनुविभाग स्तरीय समिति के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा नगर निगम आयुक्त के चालू खाते में ट्रांसफर की जाती थी। सरकार ने योजना के उद्देश्य राज्य के युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकसित करने, स्वावलंबन को बढ़ावा देना, शिक्षा को बढ़ावा देना, स्वच्छता अभियान से जोड़ना, खेल, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं को बढ़ावा देना जैसी बातों को शामिल किया गया था. लेकिन जानकार बताते हैं कि इस योजना का एकमेव उद्देश्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आर्थिक मदद प्रदान करना था।