H

एमपी कांग्रेस का दावा- इंडी गठबंधन को मिलेंगी 332 सीटें, जानिए भाजपा को कितनी सीटें मिलने का लगाया अनुमान

By: Ramakant Shukla | Created At: 31 May 2024 07:11 AM


लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान शेष है। शनिवार 01 जून को सातवें और अंतिम चरण का मतदान होगा और 04 जून को चुनाव नतीजे आएंगे। इसी बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस ने इस चुनाव में इंडी गठबंधन की बड़ी जीत का दावा किया है और कहा है कि भाजपा और उसके सहयोगी दल '400 पार' तो छोड़िए, 200 से भी कम सीटों पर सिमटकर रह जाएंगे।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान शेष है। शनिवार 01 जून को सातवें और अंतिम चरण का मतदान होगा और 04 जून को चुनाव नतीजे आएंगे। इसी बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस ने इस चुनाव में इंडी गठबंधन की बड़ी जीत का दावा किया है और कहा है कि भाजपा और उसके सहयोगी दल '400 पार' तो छोड़िए, 200 से भी कम सीटों पर सिमटकर रह जाएंगे।

सर्वे का दिया हवाला

इतना ही नहीं, एमपी कांग्रेस ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर लोकसभा चनाव 2024 के फाइनल अनुमान का आंकड़ा भी पोस्ट किया है। इसमें एमपी कांग्रेस ने कहा है कि इंडी गठबंधन को देशभर में 332 सीटें मिल रही हैं तो वहीं बीजेपी गठबंधन को मात्र 196 सीटें मिल रही हैं, वहीं अन्य को 21 सीटें मिल सकती हैं। साथ में यह भी कहा गया है कि इसमें 05 सीटें ऊपर-नीचे हो सकती हैं। इसके साथ ही एमपी कांग्रेस ने अपनी इस पोस्ट में नीचे लिखा कि 4 तारीख आ रही है, नई सरकार ला रही है।