H

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में क्या महादेव सट्टा एप के 508 करोड़ मुख्यमंत्री को दिए गए? CM भूपेश की प्रतिक्रिया...

By: Shivani Hasti | Created At: 04 November 2023 01:59 PM


banner
CG NEWWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों ईडी के अधिकारियों ने छापेमार कार्रवाई की थी। भिलाई में महादेव एप मामले में छापेमार कार्रवाई करते हुए एक ड्राइवर से 5 करोड़ से अधिक रकम बरामद किया गया। इस मामले में ड्राइवर और एक कांस्टेबल को अरेस्ट कर रिमांड में भेज दिया गया है। बता दें कि, इस कार्रवाई के बाद ईडी ने प्रेस रिलीज जारी की है। आरोपियों के बयान के आधार पर इसमें दावा किया गया है कि, महादेव सट्टा एप का पैसा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास भेजा गया है। इस दावे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

यह कांग्रेस की लोकप्रिय सरकार को बदनाम करने का राजनीतिक प्रयास है : भूपेश बघेल

इस दावे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है, जैसा कि मैंने पहले कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ईडी, आईटी, डीआरआई और सीबीआई जैसी एजेंसियों के सहारे छत्तीसगढ़ का चुनाव लड़ना चाहती है। चुनाव के ठीक पहले ईडी ने मेरी छवि धूमिल करने की सबसे कुत्सित प्रयास किया है। यह कांग्रेस की लोकप्रिय सरकार को बदनाम करने का राजनीतिक प्रयास है जो ईडी के माध्यम से किया जा रहा है। ‘महादेव ऐप’ की कथित जांच के नाम पर ईडी ने पहले मेरे करीबी लोगों को बदनाम करने के लिए उनके घर छापे डाले और अब एक अनजान से व्यक्ति के बयान को आधार बनाकर मुझ पर 508 करोड़ लेने का आरोप लगा दिया है। ईडी की चालाकी देखिए कि उस व्यक्ति का बयान ज़ाहिर करने के बाद एक छोटे से वाक्य में लिख दिया है कि बयान जांच का विषय है। अगर जांच नहीं हुई है। तो एक व्यक्ति के बयान पर प्रेस रिलीज़ जारी करना न केवल ईडी की नीयत को बताता है। बल्कि इसके पीछे केंद्र सरकार की बदनीयती को भी ज़ाहिर करता है।

Read More: CG NEWS : पीएम मोदी ने निभाया 'छत्तीसगढ़ की बेटी' से किया वादा, चिट्ठी लिख दिया आशिर्वाद ...