H

हम अपने लोगों को सक्षम बनाएंगे, गरीबी को दूर करेंगे - सीएम शिवराज सिंह चौहान

By: Richa Gupta | Created At: 06 November 2023 09:58 AM


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी में जनसभा को करते हुए कहा कि, "मेरा संकल्प है कि मध्य प्रदेश में हर बहन को लखपति बनाऊंगा।

banner
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी में जनसभा को करते हुए कहा कि, "मेरा संकल्प है कि मध्य प्रदेश में हर बहन को लखपति बनाऊंगा। यह मैं कर के रहूंगा...कांग्रेस ने अपने राज में सिर्फ शोषण किया लेकिन हम अपने लोगों को सक्षम बनाएंगे, गरीबी को दूर करेंगे" प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सीधी जिले की धौहनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सिंह टेकाम जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया इसके बाद सीएम ने सीधी जिले की चुरहट विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी शरतेंदु तिवारी के समर्थन में जनसभा की और जनता से बीजेपी को जिताने की अपील की।

हमने जनता की सेवा की है

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, सिहावलवासियों, जो विश्वास आपने दिखाया है, उसे मामा कभी टूटने नहीं देगा। कांग्रेस पार्टी का विकास से कोई लेना-देना नहीं है, ये तो राज करने वाले लोग थे। लेकिन हमने जनता की सेवा की है और आगे भी करेंगे।

विधानसभा की 230 सीटें

बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं। सभी सीटों पर एक ही चरण में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा और 3 दिसंबर को इसके नतीजे जारी किए जाएंगे।