CG NEWS : दही हांडी लूट में शामिल युवकों की गुंडागर्दी, युवती की दुपट्टा खींचकर की छेड़खानी
By: Shivani Hasti | Created At: 09 September 2023 12:58 PM
रायपुर - molesting a girl राजधानी थाना टिकरापारा क्षेत्र के हांडी लूट में शामिल युवकों ने गुंडागर्दी कर बदमाशों ने पिता के साथ जा रही युवती का दुपट्टा खींचा और छेड़खानी करने लगे। पिता ने जब विरोध किया तो बदमाश युवकों ने बेटी के सामने पिता को बेरहमी से पीटा। इसी बीच बचाव में युवती को भी चोंटे आई है।
पीड़ित युवती ने अपने पिता के साथ टिकरापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामलें की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ये घटना देर शाम की है। इस मामलें के पीड़ित पक्ष ने शिकायत दर्ज कराया है। अब मामलें में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।