H

फ्रांस में भी भारत का पेमेंट इंटरफेस UPI लांच, अब पेरिस जाने वाले भारतीय टूरिस्ट को मिलेगा फायदा

By: Sanjay Purohit | Created At: 03 February 2024 09:27 AM


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UPI को ग्लोबल ले जाने का सपना साकार कर रहे हैं ।

bannerAds Img
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UPI को ग्लोबल ले जाने का सपना साकार कर रहे हैं । भारत का सबसे बड़ा पेमेंट इंटरफेस यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) अब फ्रांस की राजधानी पेरिस में लांच हो गया है जिसकी शुरुआत एफिल टॉवर से की गई है। फ्रांस में शुरू की गई इस सुविधा का भारतीय पर्यटक खासतौर पर इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। PM मोदी ने पिछले साल UPI के फ्रांस में लॉन्चिंग का ऐलान किया था। भारतीय पर्यटकों को मिलेगी सुविधा गणतंत्र दिवस के एक कार्यक्रम के दौरान भारत के नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने फ्रांस के ऑनलाइन पेमेंट कलेक्शन Lyra के साथ संयुक्त रूप से इसकी लांचिग की है। फ्रांस में इंडियन एंबैसी ने बताया कि NPCI और Lyra के बीच इस सहयोग से भारतीय पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। वे अब भारत से बाहर पेरिस में UPI पेमेंट कर सकेंगे।