H

मध्यप्रदेश की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख तय, 10 जुलाई को वोटिंग, 13 को मतगणना

By: Richa Gupta | Created At: 10 June 2024 09:32 AM


चुनाव आयोग की तरफ से मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख तय कर ली गई है। यहां 10 जुलाई को वोटिंग कराई जाएगी वहीं, 13 जुलाई को मतगणना पूरी होने के बाद नतीजों का ऐलान किया जाएगा।

bannerAds Img
चुनाव आयोग की तरफ से मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख तय कर ली गई है। यहां 10 जुलाई को वोटिंग कराई जाएगी वहीं, 13 जुलाई को मतगणना पूरी होने के बाद नतीजों का ऐलान किया जाएगा। कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी, जिस पर अब उपचुनाव कराया जा रहा है। छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा का दामन थाम लिया है। मप्र विधानसभा ने भी 29 मार्च को उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया था। इस्तीफे के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी, इसलिए अब इस पर उपचुनाव होगा।

Read More: महत्वपूर्ण यह है कि हम अपने देश के लिए कितना जीते हैं और क्या कर पाते हैं - शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश में तीन और सीटों पर जल्द उपचुनाव की संभावना है। इनमें शिवराज सिंह चौहान की बुधनी विधानसभा है। अब वे केंद्र में मंत्री बन चुके हैं उम्मीद है जल्द वहां भी चुनाव का ऐलान होगा। वहीं विजयपुर और बीना विधानसभा सीट को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। कांग्रेस के विजयपुर विधायक रामनिवास रावत और बीना से विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल हो चुकी है लेकिन उन्होंने अभी तक के विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है जिसको लेकर सस्पेंस बरकरार है। कांग्रेस नेता दोनों बागी विधायकों को लेकर कानूनी सलाह ले रहे है जिसके बाद मानसून सत्र के दौरान वो विधानसभा सचिवालय से दल बदल को लेकर शिकायत करेंगे।