MP Election: कैलाश विजयवर्गीय का कमलनाथ पर हमला, बोले - जब सीएम थे तब 900 में से 9 वादे भी पूरे नहीं किये
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 01 November 2023 11:01 AM
कैलाश विजयवर्गीय ने नकुल नाथ को कहा है कि, अपने पिता के सीएम कार्यकाल का इतिहास देखिए। मध्य प्रदेश की जनता ने कमलनाथ को परखा और उन्हें खारिज कर दिया।

MP Election: चुनाव आयोग की ओर से की गई घोषणा के नुसार, मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव का आयोजन 17 नवंबर को एक ही चरण में किया जाएगा। इस चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा। तारीख के सामने आते ही राजनीतिक दल एक दूसरे पर बयानबाजी करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला है।
इस कारण आग बबूला कैलाश
आपको बता दें कि, कांग्रेस सांसद नकुल नाथ ने कहा था कि, उनके पिता ने चुनावी गारंटी पत्र के साथ लोगों की सभी मांगों को पूरा किया है। नकुल नाथ ने जनता से अनुरोध करते हुए कहा था कि, आपने 17-18 वर्षों तक अन्याय सहा है, इसलिए अब 17-18 दिनों के लिए पूरे जोश के साथ कांग्रेस का समर्थन करें। कृपया 7 दिसंबर को कमल नाथ के शपथ ग्रहण समारोह में भोपाल आएं। इसी बात पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का आग बबूला हो गए।
900 में से 9 वादे पूरे नहीं किये
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, कमलनाथ 17 महीने तक एमपी के सीएम रहे। इस दौरान उन्होंने राज्य की जनता से 900 वादे किए, लेकिन उन्होंने उनमें से 9 वादे भी पूरे नहीं किए। वहीं आगे बीजेपी नेता ने नकुल नाथ को कहा है कि, अपने पिता के सीएम कार्यकाल का इतिहास देखिए। मध्य प्रदेश की जनता ने कमलनाथ को परखा और उन्हें खारिज कर दिया।