H

CG NEWS : आज 3 जिलों में CM भूपेश बघेल करेंगे तूफानी प्रचार, देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम....

By: Shivani Hasti | Created At: 03 November 2023 11:35 AM


banner
CG NEWS: रायपुर छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरे जोर के साथ तैयारियां की है। ऐसे में लगातार अपनी पार्टी का प्रचार प्रसार करने स्टार प्रासाहारक छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। वहीं आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे इस दौरान वे आमसभा कर कांग्रेस का प्रचार प्रसार करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अभनपुर, कांकेर, दुर्ग जिलें के दौरे पर रहेंगे और तीन बड़ी सभाओं को संबोधित करेंगे।

मिनट टू मिनट कार्यक्रम..

12 बजे रायपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए अभनपुर के लिए रवाना होंगे। 12.40 बजे अभनपुर में बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद सीएम बघेल 1.45 बजे कांकेर के लिए रवाना होंगे। 2.10 बजे पर कांकेर के उन्मुक्त खेल मैदान नहरपुर में आयोजित आमसभा में करेगें शिरकत। 3.40 बजे पुराना बस स्टैंड पखांजूर में आयोजित सभा में शामिल होंगे। 5.20 बजे रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पहुंचेंगे। 6.30 बजे दुर्ग जिले के पाटन के लिए होंगे रवाना। 6.50 बजे दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र में करेंगे एक बड़ी आमसभा को संबोधित। 9.10 बजे सीएम भूपेश बघेल पाटन से मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे।

Read More: CG NEWS : आबकारी आयुक्त ने शराब दुकानों के रजिस्टरों एवं शराब दुकानों का निरीक्षण किया।.