H

IND Vs NZ: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइल से पहले डरा रहे ये आंकड़े...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 14 November 2023 01:43 PM


भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक वनडे में 117 मैच खेले गए हैं। इनमें भारतीय टीम ने 59 और कीवी ने 50 मैच जीते हैं। इसके अलावा 7 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला। वहीं 1 मुकाबला टाई रहा।

banner
वनडे विश्व कप 2023 में भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। यह मुकाबला कल यानी 15 नवंबर (बुधवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा।

भारत - न्यूजीलैंड का सेमीफाइल वानखेड़े में होगा

आपको बता दें कि, भारत ने आज तक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल मैच नहीं जीता है। वहीं, कोई भी टीम विश्व कप में राउंड रॉबिन फॉर्मेट में पहले स्थान पर होने के बावजूद चैंपियन नहीं बन पाई है। विश्व कप 2023 के लीग मैच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले गए। इसमें सभी टीमें एक-दूसरे का आमना-सामना करती हैं। प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाती हैं।

रॉबिन फॉर्मेट के अनुसार टॉप पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में हारी

पहली बार साल 1992 विश्व कप में राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला गया था। इसमें न्यूजीलैंड टीम शीर्ष पर थी, लेकिन सेमीफाइनल मैच हारकर बाहर हो गई। विश्व कप 2019 भी राउंड फॉर्मेट में खेला गया। इस बार भारतीय टीम अंक तालिका में टॉप पर थी, लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार हार गई। वहीं अब इस बार भी भारतीय टीम सामना सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से होगा।

दोनों टीमों के बीच अबतक 117 मुकाबले हुए हैं

आपको बता दें कि, भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक वनडे में 117 मैच खेले गए हैं। इनमें भारतीय टीम ने 59 और कीवी ने 50 मैच जीते हैं। इसके अलावा 7 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला। वहीं 1 मुकाबला टाई रहा। इसके साथ ही वनडे विश्व कप में दोनों टीमों का आमना-सामना 10 बार हुआ है। इनमें ब्लैक कैप्स ने 5 और टीम इंडिया ने 4 मैच जीतने में कामयाब हुई हैं।