H

कांग्रेस नेता का पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोले, 10 साल के पीएम नहीं चाहते निष्पक्ष चुनाव

By: Sanjay Purohit | Created At: 05 May 2024 05:35 AM


लोक सभा चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के मतदान को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है…अब कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी, पीएम मोदी और उनकी गारंटियों पर सवाल उठाए हैं

bannerAds Img
एआईसीसी मीडिया विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने शनिवार को कहा कि दो चरणों की वोटिंग के बाद पीएम मोदी की नींद उड़ी हुई है। 10 साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखने के बजाय वह यहां-वहां की बातें करते हैं।

भाजपा की सियासत झूठी

भाजपा की सियासत झूठ पर आधारित है। कांग्रेस के घोषणा-पत्र में हिंदू-मुस्लिम, मंगलसूत्र और भैंस का कहीं कोई जिक्र ही नहीं है, लेकिन पीएम मोदी सभाओं में जिस तरह झूठ बोलते हैं, स्पष्ट है कि उनके पास बताने के लिए कोई अपनी उपलब्धि नहीं है।

10 साल के पीएम नहीं चाहते देश में निष्पक्ष चुनाव

पवन खेड़ा ने भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बातें कहीं। मोदी को आड़े हाथ लेते हुए खेड़ा ने कहा कि उन्होंने 10 साल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की। वह निष्पक्ष चुनावों का सामना नहीं करना चाहते। सूरत, इंदौर और चंडीगढ़ इसके उदाहरण हैं।

जिस देश में हर घंटे चार बलात्कार होते हों, बेरोजगारी-पेपरलीक जैसी तमाम समस्याएं हैं, लेकिन पीएम मंगलसूत्र, हिंदू-मुस्लिम और मंदिर के नाम पर वोट मांगते हैं। आखिर भाजपा 400 सीटें जीतने की बात क्यों कर रही है। भाजपा और संघ के वरिष्ठ नेता भी संविधान बदलने की बात करते हैं।