H

बैतूल लोकसभा में पुनर्मतदान शुरू, EVM जलने से हो रही री पोलिंग

By: Richa Gupta | Created At: 10 May 2024 03:41 AM


मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा सीट के चार मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान शुरू हो गया है। यह चारों पोलिंग बूथ मुलताई विधानसभा के है। सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक वोटिंग होगी।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा सीट के चार मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान शुरू हो गया है। यह चारों पोलिंग बूथ मुलताई विधानसभा के है। सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक वोटिंग होगी। मतदाताओं के बाये हाथ की मध्यमा अंगुली में अमित स्याही लगाई जाएगी। दरअसल, EVM को नुकसान पहुंचने के कारण री पोलिंग का फैसला लिया गया था।

बैतूल लोकसभा क्षेत्र के मुलताई विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 275 राजापुर, 276 दूदर रैयत, 279 कुंडा और मतदान केंद्र 280 चिखलीमल में रीपोलिंग शुरू हो गई है। इन चारों मतदान केंद्रों पर कुल 3 हजार 37 मतदाता है। वोटर्स सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।

ये था मामला

दरअसल, 7 मई की रात को वोटिंग के बाद लौट रही बस में अचानक आग लग गई थी। जिसके बाद इस घटना में ईवीएम मशीनें भी जल गई थीं। चुनाव आयोग ने बैतूल में 10 मई को चार बूथों पर फिर से वोटिंग करने के लिए आदेश जारी कर दिया था। साईं खेड़ा थाना क्षेत्र में बस में आग लग गई थी। इसमें रखी चार EVM मशीन पूरी तरह से जल गई थीं। इस दौरान बस में मौजूद कर्मचारियों ने खिड़की के कांच तोड़कर और कूदकर अपनी जान बचाई थी। इस बस में 6 मतदान केंद्रों के कर्मचारी सवार थे। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर बैतूल नरेंद्र सूर्यवंशी का कहना है कि मुलताई विधानसभा क्षेत्र के 6 मतदान केंद्रों से मतदान कर्मियों को लेकर आ रही बस में आग लग गई थी। जिसमें दो केंद्रों की सामग्री सुरक्षित है।