मुकेश अंबानी को मिली धमकी, 20 करोड़ की रकम मांगी
By: Richa Gupta | Created At: 28 October 2023 11:11 AM
देश के सबसे बड़े उद्योगपति और रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी को धमकी मिली है। उन्हें, उनके परिवार और उनके घर एंटीलिया को उड़ाने की धमकी दी गई है।

देश के सबसे बड़े उद्योगपति और रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी को धमकी मिली है। उन्हें, उनके परिवार और उनके घर एंटीलिया को उड़ाने की धमकी दी गई है। कंपनी के अधिकारियों को एक ईमेल मिला है, जिसमें 20 करोड़ रुपये की मांग की गई है। साथ ही लिखा है कि अगर 20 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो मुकेश अंबानी को जान से हाथ धोना पड़ेगा। परिवार समेत उड़ा देंगे। उसका घर भी उड़ा देंगे। सूत्रों के अनुसार, 27 अक्टूबर 2023 को मुकेश अंबानी की ऑफिशियल ईमेल ID पर एक अज्ञात शख्स ने धमकी भरा E-MAIL भेजा।
FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी
सूत्रों के अनुसार, धमकी भरे ईमेल में लिखा था कि IF you don’t give us 20 crore rupees, we will kill you, we have the best shooters in india। वहीं इस ईमेल को देखते ही मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत पर तुंरत एक्शन मोड में आते हुए गामदेवी पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ IPC की धारा 387 और 506 (2) के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही उनकी, उनके घर एंटीलिया और परिवार की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। पुलिस विभाग की ओर से परिवार को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
3 बड़ी हस्तियोंको मारने की धमकी भरा कॉल आया था
बता दें कि इसी साल मार्च में भी मुकेश अंबानी समेत देश के 3 बड़ी हस्तियों और उनके परिवारों को मारने की धमकी भरा कॉल आया था। मुंबई पुलिस को अनजान नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने धमकी दी थी कि वह अपने आदमियों से बिजनेसमैन मुकेश अंबानी, एक्टर धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन को, इनके परिवार को मरवा देगा। इनके घरों को भी ब्लास्ट करके उड़ा दिया जाएगा। इस धमकी के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। इसके बाद मामले की गहन जांच की गई थी।