Neeraj Chopra के इस वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग, कुछ इस अंदाज में जीता लोगों का दिल
By: payal trivedi | Created At: 28 August 2023 11:54 AM
भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने विश्व एथलेटिक्स चंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अपनी एक हरकत से भी फैंस का दिल जीत लिया है।

Sports: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने विश्व एथलेटिक्स चंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अपनी एक हरकत से भी फैंस का दिल जीत लिया है। गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद स्टेज पर भाईचारे की अनोखी मिसाल पेश की।
नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास
बता दें कि जेवलिन के थ्रो के फाइनल में भारतीय खिलाड़ी नीरज का पहला प्रयास फाउल रहा, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने धमाकेदार वापसी की और इतिहास रच दिया। पाकिस्तान के अरशद नदीम दूसरे स्थान पर रहे। इस बीच अब सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है।
गोल्ड जीतने के बाद इस तरह जीता फैंस का दिल
दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मुकाबले के बाद जब नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम (Arshad Nadeem) को फोटो सेशन के लिए बुलाया तो इस दौरान नीरज और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले याकूब वालेश अपने देश का झंड़ा लेकर फोटो क्लिक कराने के लिए तैयार रहे, तभी नीरज की नजर अरशद पर पड़ी जो दूर खड़े थे।
अरशद की ऐसे की मदद
अरशद को नीरज फोटो क्लिक कराने के लिए बुलाते हैं और अरशद भी दौड़कर आते है, लेकिन नीरज (Neeraj Chopra) अपने देश के झंड़े के साथ होते है, वहीं, अरशद अपने देश का झंड़ा लाना भूल जाते हैं। ऐसे में विश्व चैंपियन नीरज पाकिस्तानी खिलाड़ी एथलीट को पीछे से तिरंगे से सहारा देते हुए दिखाई देते हैं। ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो इवेंट में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीत लिया। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक। वहीं, चेक रिपब्लिक के जाकुब वेदलेच ने 86.67 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता।
यहां देखें वायरल वीडियो
https://twitter.com/MeghUpdates/status/1695963717165535271?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1695963717165535271%7Ctwgr%5E106399ea70ac3bbfe1019d101dd58d94e5bef4a8%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fother-sports%2Fheadlines-neeraj-chopra-s-million-dollar-act-after-arshad-nadeem-was-left-without-pakistan-flag-world-athletics-championship-watch-video-23514924.html